सफलता का रहस्य
सुकरात ने उस लडके से कहा की तुम कल मुझे नदी के किनारे मिलो .वो मिले फिर सुकरात ने नौजवान से उसके हाथ के तरफ बढ़ने को कहा और जब आगे बढ़ते बढ़ते पानी गले तक पहुंच गयी तभी अचानक सुकरात ने उस लड़के का सर पकड़ के पानी में डुबो दिया
read more
लड़का पानी से बाहर निकलने के लिए सघर्ष करने लगा लेकिन सुकरात ताकतवर थे | और उसे पानी के अंदर तब तक डुबोये रखे जब तक वो नीला नहीं पड़ने लगा फिर सुकरात ने उसका सर पानी से बाहेर निकल दिया |
और निकलते ही जो चीज उस लड़के ने सबसे पहले की वो हफ्ते हफ्ते तेजी से साँस लेने लगा . सुकरात ने पूछा जब तुम पानी के अंदर थे तब तुम क्या चाहते थे ?
तब लड़के ने उत्तर दिया साँस लेना चाहते थे
सुकरात ने कहा यही सफलता का रहस्य है तुम सफलता को उतनी ही बुरी तरह से चाहोगे जितना की तुम साँस लेना चाहते थे |
तो वो तुम्हे मिल जायेगे दूसरा कोई रहस्य नहीं है |
No comments:
Post a Comment